Fruits Name in Hindi and English with Pictures

फल हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता हैं. फलों को हमें अपनी भोजन में शामिल करना चाहिए. क्योकिं फलों में बहुत सारे विटामिन और पोषक तत्व पाया जाता हैं.

अब आइए फलों के नाम (All Fruits Name in Hindi) और फलों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Fruits Name in Hindi and English – 85 फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

क्र.सं.Fruits ImageFruits Name in EnglishFruits Name in Hindi
1.AppleAppleसेब
सेव एक मीठा और स्वादिष्ट फल हैं. यह लाल और हरे रंग का होता हैं. सेव का वैज्ञानिक नाम Melus domestica हैं. सेव में अनेक पोषक तत्व औ विटामिन बी, सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो ह्र्दय रोग, किडनी रोग, आखों की रोग के लिए काफी फायदेमंद होता हैं.
2.mangoMangoआम
3.BananaBananaकेला
केला पीले रंग का फल होता हैं. इसमें विटामिन ग्लूकोज, सुक्रोज, कैल्शियम, पोटेशियम, सोडियम, मैग्निशियम, लोहा, विटामिन ए, सी, बी – 6 पोषक तत्व पाया जाता हैं.
4.guavaGuavaअमरूद
अमरूद एक स्वादिष्ट फल हैं. इसे भारत में बहुत पसंद किया जाता हैं. अमरुद में विटामिन प्रोटीन, सोडियम, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, विटामिन ‘बी’, ‘सी’, ‘के’, कैलशियम, लौह, कार्बोहाइड्रेट, वसा आदि पोषक तत्व पाया जाता हैं.
5.GrapesGrapesअंगूर
इस फल का स्वाद मीठा और खट्टा होता हैं. अंगूर काले और हरे रंग का होता हैं. इसमें माँ के दूध के समान पोषक तत्व पाया जाता हैं. ऐसा माना जाता हैं.अंगूर में विटामिन बी-6, बी-12, के, सी, कैल्शियम, शर्करा, प्रोटीन, जस्ता, सोडियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस पोषक तत्व पाया जाता हैं.
6.SapotaSapota/ Naseberryचीकू
यह भूरे रंग का एक गोलाकार फल हैं. चीकू में विटामिन बी, सी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम, लौहफास्फोरस, वसा पोषक तत्व पाया जाता हैं.
7.OrangeOrangeसंतरा
यह एक मीठा और खट्टा फल होता हैं. इसमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व विटामिन सी, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, जस्ता, लोहा पाया जाता हैं.
8.PomegranatePomegranateअनार
इसके फल के अन्दर छोटे – छोटे फल के दाने होते हैं. इस फल की पैदवार ज्यादातर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में होता हैं.इस फल में पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. जैसे – विटामिन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट फाइबर इत्यादि.
9.BlackberryBlackberryजामुन
जामुन एक छोटा – छोटा फल होता हैं. इसका वैज्ञानिक नाम Syzygium cumini हैं. इस फल में ग्लूकोज और फ्रक्टोज पोषक तत्व प्रचुर मात्र में पाया जाता हैं.
10.CoconutCoconutनारियल
इस फल के बाहरी खोल काफी कठोर होता हैं. इसके अन्दर सफ़ेद रंग का खोखला फल होता हैं. इसके फल से तेल भी निकाला जाता हैं.

गर्मियों में इस फल के पानी को शारीर को ठंडा रखने के लिए सेवन किया जाता हैं. इसकों प्रसाद के रूप में भी मंदिरों में चढ़ाया जाता हैं.

11.DateDateखजूर
इस फल का पेड़ नारियल के पेड़ की तरह होता हैं. इस फल का पेड़ रेतीले इलाकों में आसानी से मिल जाता हैं. यह खाने में बहुत ही मीठा होता हैं. इसमें प्रोटीन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाया जाता हैं.
12.LycheeLychee/ Litchiलीची
इस फल का वैज्ञानिक नाम Litchi chinensis हैं. यह एक छोटा फल जो गुलाबी रंग का होता हैं. इस फल में विटामिन ‘सी’, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्निशियम, वसा प्रचुर मात्र में पाया जाता हैं.
13.MulberryMulberryशहतूत
यह फल कुछ स्वाद में मीठा औ खट्टा होता हैं. यह लाल, गुलाबी, बैंगनी, हरा, सफेद, रंगो में पाया जाता है.
14.Musk-melonMusk- melonखरबूजा
यह फल भारत में गर्मियों के मौसम में होता हैं. इसके सेवन से शारीर में पानी की कमी दूर हो जाती हैं. इसमें विटामिन ‘ए’, ‘सी’, कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट पोषक तत्व पाया जाता हैं.
15.Water-melonWater- melonतरबूज
इस फल को हरियाणा में हदवाना और राजस्थान में मतिरा कहा जाता हैं. इसमें विटामिन सी, शर्करा, मैग्निशियम, प्रोटीन, कैलशियम और पानी का सबसे अच्छा स्त्रोत है.
16.PapayaPapayaपपीता
इस फल के पेड़ में शाखा नहीं होता हैं. इसका सेवन करने से पेट की बहुत सी बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं. यह फल आयुर्वेद दवाईयों को बनाने में इस्तेमाल होता हैं.
17.PearPearनाशपाती
नाशपाती – इस फल में प्रचुर मात्र में शर्करा पाया जाता हैं. यह फल सेव की ही दूसरी प्रजाति हैं.
18.PineapplePineappleअनानास
अनानास – इस फल का स्वाद खट्टा मीठा होता हैं. इस फल के सेवन से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इसमें फल में पोषक तत्व भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.
19.PlumPlumआलू बुखारा
आलू बुखारा – इस फल का रंग लाल, बैगनी होता हैं. इसके अन्दर का भाग पिला होता हैं. इस फल के सेवन से पेट का कब्ज दूर होता हैं. इस फल का सबसे ज्यादातर पैदवार अफगानिस्तान में होती हैं.
20.Sweet-LimeSweet Limeमौसमी
मौसमी – यह फल देखने में संतरे की तरह होता हैं. यह नींबू प्रजाति का फल हैं. इसका रस सेहत के लिए काफी फायदामंद होता हैं.
21.TamarindTamarindइमली
इमली – यह एक गुठलीदार फल होता हैं. यह लाल और भूरे रंग का होता हैं. इस फल का उपयोग चटनी बनाने में भी किया जाता हैं. इस फल से आयुर्वेद की दावा भी बनाई जाती हैं.
22.Water-chestnutWater- chestnutसिंघाड़ा
सिंघारा – इस फल की पैदवार पानी में होती हैं. यह हरे गुलाबी रंग का होता हैं. इसके अन्दर का भाग सफ़ेद होता हैं.
23.apricotApricotखूबानी
खुबानी – इस फल को भारत के कई हिस्सों में आडू के नाम से भी जाना जाता हैं. इस फल के अंदर गुठली होती हैं. इसमें विटामिन ए पाया जाता हैं.
24.RaspberryRaspberryरसबेरी
रसबेरी – यह फल गोलाकार शहतूत की तरह होता हैं. इसका उपयोग चॉकलेट बनाने में भी क्या जाता हैं.
25.LemonLemonनींबू
नींबू – इस फल का स्वाद बहुत ही खट्टा होता हैं. इस फल में विटामिन ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’, पोटेशियम, फास्फोरस, प्रोटीन, क्लोरीन, सोडियम, मैग्निशियम, तांबा जैसे पोषक तत्व पाया जाता हैं.
26.BlueberryBlueberryब्लूबेरी/ नीलबदरी
इस फल को भारत के कई हिस्सों में निलबदरी के नाम से भी जाना जाता हैं. इस फल के सेवन से मधुमेह, ब्लडप्रेशर जैसे रोगों को कम करने में सहायता मिलती हैं.
27.All Fruits Name in Hindi | फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश मेंPeach/ Nectarineआड़ू/ सतालू
आडू – सतालू यह फल गोलाकार और छोटा होता हैं. इस फल का स्वाद बहुत ही मीठा होता होता हैं. इस फल में विटामिन सी, प्रोटीन, पोटेशियम, वासा प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.
28.FigFigअंजीर
इस फल के अन्दर छोटे – छोटे बिज होते हैं. इस फल में विटामिन ए, बी, कैल्शियम, प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.
29.JujubeJujubeबेर
यह एके गुठलीदार फल हैं. इस फल की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं. जिसका रंग हरा, लाल, और पिला होता हैं.
30.StrawberryStrawberryस्ट्रॉबेरी/ झरबेर
इस फल का उपयोग ज्यादातर मिठाई, आइसक्रीम, जेम, जूस बनाने में किया जाता हैं. यह फल विश्व प्रसिद्ध हैं. इस फल का रंग गुलाबी होता हैं.
31.Cashew-AppleCashew Appleकाजू फल
इस फल का उपयोग सूखे मेवे के रूप में किया जाता हैं.
32.Custard-AppleCustard Appleसीताफल
इस फल का छिलका खुरदरा होता हैं. इस फल के उपयोग से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती हैं. इस फल में फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, पोषक तत्व पाए जाते है.
33.Acai BerryAcai Berryकाला जामुन
34.avocado fruitAvocado/ Butterfruitमक्खन फल
35.Black CurrantBlack Currantफालसेब
36.prickly pear fruitPrickly Pearकांटेदार नाशपाती
37.pomeloPomeloचकोतरा
38.CherryCherryग्लास मेवा
39.QuinceQuinceश्रीफल/ सफरजल
40.Passion-FruitPassionकृष्णा फल
41.JackfruitJackfruitकटहल
42.Palm FruitPalm Fruitताड़ का फल
43.Malay AppleMalay Appleहरा जामुन
44.Wood AppleWood Appleबेल
45.PersimmonPersimmonतेंदू फल
46.Red BananaRed Bananaलाल केला
47.SoursopSoursopलक्ष्मण फल
48.Star FruitStar Fruitकमरख/ करम्बोला
49.KiwiKiwiकीवी
50.LoquatLoquatलोकाट
51.Malta fruitMalta Fruitमालटा
52.MimusopsMimusops Fruitखिरनी
53.Olive FruitOlive Fruitजैतून
54.DragonfruitDragon Fruitड्रेगन फल
55.ElderberryElderberry Fruitएल्डरबेर्रिज
56.monk fruitMonk Fruitसाधु फल
57.rasbhariRasbhariरसभरी
58.CloudberryCloudberryक्लाउड बेरी
59.All Fruits Name in Hindi | फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश मेंCranberryक्रेनबेरी
60.DamsonDamsonझरबेर
61.FeijoaFeijoaफेजोआ
62.Goji BerryGoji Berryगोजीबेर
63.HoneyberryHoneyberryहनी बेरी
64.HuckleberryHuckleberryह्क्लबेरी
65.JabuticabaJabuticabaजबुटिकाबा
66.KiwanoKiwanoकिवानो
67.MangosteenMangosteenमैंगोस्टीन
68.Miracle FruitMiracle Fruitचमत्कारी फल
69.NanceNanceनैन्स
70.PineberryPineberryपाइनबेरी
71.SalakSalakसलक
72.Owari-SatsumaOwari Satsumaसात्सुमा
73.Star AppleStar Appleसितारा सेब
74.Surinam CherrySurinam Cherryसूरीनाम चेरी
75.TamarilloTamarilloतमारिल्लो
76.Ugli fruitUgli fruitउगली फल
77.tadgolaTadgolaताड गोला
78.Sweet PotatoSweet Potatoशकरकंद
79.Kadamba FruitKadamba Fruitकदंब
80.Jicama-fruitJicama fruitजिका फल
81.Sherbet BerrySherbet Berryफालसा
82.Jungle-JalebiJungle Jalebiजंगल जलेबी
83.badhal-fruitBadhal Fruitबड़हर
84.MandarinMandarinकिन्नू
85.Limonia-AcidissimaLimonia Acidissimaकैथा
86.Black nightshadeBlack Nightshadeमकोय

1 comment:

Most Viewed