Book donation Drive: पुस्तकोपहार 2022 (Pustakophar): पर्यावरण संरक्षण हेतु पहल
प्यारे विद्यर्थियो,
जैसे कि प्रति वर्ष हमारा विद्यालय पुस्तकोपहार (Book donation Drive) नामक एक मुहिम चलता है जिसके अंतर्गत आप सब बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार अपने कनिष्ठ छात्रों (Junior's ) को अपनी पाठ्य पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान करते हैं । इस वर्ष भी पुस्तकोपहार (Book donation Drive) कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया जायेगा, आप सब अधिकाधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे अपना योगदान दे सकते है।
सभी विद्यार्थी अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपने साथी या जानकारी में जो भी बच्चा हों, जिसे आपकी पुस्तकों की आवश्यकता हो, उसे अपनी पुस्तके उपहार में अच्छे से कवर चढ़ा कर अपने कक्षाध्यापक तथा माता पिता इत्यादि के माध्यम से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उपहार स्वरूप दें सकते हैं ।
पुस्तकोपहार (Book donation Drive) से हम पर्यावरण संरक्षण हेतु पहल के साझीदार बनते हैं , समाज के अच्छे नागरिक होने के कर्तव्य का निर्वहन करते हैं तथा नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं।
अतः सभी कक्षाध्यापकों से अनुरोध है की छात्रों को इस सामाजिक हित के कार्य हेतु प्रोत्साहित करें तथा पुस्तकोपहार (Book donation Drive) से संबंधित जानकारी दिये गए लिंक पर जाकर अवश्य उपलब्ध कराएं
No comments:
Post a Comment